दिल्ली सरकार ने शराब पीने की उम्र घटाकर 21 वर्ष की
दिल्ली मंत्रिमंडल ने आबकारी नीति में सोमवार को बदलाव करते हुए शराब पीने की युवाओं की उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शराब की कोई नयी दुकान नहीं खोली जाएगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में दिल्ली में स्थित दुकानों में से 60 फीसदी से अधिक का संचालन सरकार की ओर से किया जाता है।
सिसोदिया ने कहा,“ सरकार शराब की दुकानों का समान वितरण सुनिश्चित करेगी ताकि शराब माफियाओं को व्यापार से बाहर निकाला जा सके। आबकारी विभाग में सुधारों के बाद 20 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि का अनुमान है।”