आखिर क्यो मीड़िया के सवालों पर भागे मंत्री

आज अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा की अध्यक्षता में की गई । जिसमें तमाम विधायकों के साथ बीजेपी के नवनिर्वाचित एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला और समाजवादी पार्टी के सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष जिले के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि अमेठी को अनोखी अमेठी बनाने के लिए हम 5 अरब 59 करोड़ रुपए के बजट से इसका विकास कार्य किया जाएगा । 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अमेठी की जनता के साथ-साथ जो प्रदेश की जनता से जो सरकार ने संकल्प लिया था उसको हम पूर्ण करेंगे।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अंधेर नगरी चौपट राजा वाले बयान पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो लोग सत्ता से बाहर रहते हैं वह ऐसे ही बयानबाजी करते रहते हैं । वाह सत्ता से क्यों बाहर हैं? वह इसीलिए बाहर काय कि स्वयं अंधेर नगरी और चौपट राजा वाले लोग थे इसीलिए सत्ता से बाहर है।

मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी एवं सरकार का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि हम तो अच्छे कार्य करते हैं इसीलिए सबका साथ और सबका विकास और सब के विश्वास के लिए काम करते हैं। हम तो महिला सम्मान में हमेशा से आगे रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी और हमारी सरकार महिला सम्मान जानती है और महिलाओं के सम्मान में हम हमेशा खड़े रहते हैं। इसी के तुरंत बाद जैसे ही मीडिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा फटी जींस और बच्चे पैदा करने वाले बेतुका बयान पर प्रतिक्रिया मांगने पर तत्काल मंत्री महोदय सामने देखते हुए बगल से भाग निकले।

 

Related Articles

Back to top button