दिल्ली में कोरोना के 813 नये मामले, दो की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का कहर फिर से बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान काेविड-19 के संक्रमण के 813 और नये मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस वायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमण की एक दिन में राजधानी में इस वर्ष की यह अभी तक की सबसे अधिक संख्या है।
सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के 813 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 6,47,161 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 10,955 तक पहुंच गया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले एक दिन में 75,888 लोगों का परीक्षण किया गया। राजधानी में रिकवरी दर 97.78 फीसदी है जबकि शहर में वर्तमान में पॉजिटिविटी दर 4.71 फीसदी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1722 कोरोना मरीज हाेम आइसोलशन में हैं, जिनमें अधिकतर में कोराेना के लक्षण नहीं पाए गए या फिर बहुत मामूली लक्षण हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन के आने वाले मरीजों सहित कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3409 हो गयी है। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर आज 712 हो गयी है।
राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि केन्द्रीय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी में कोराेना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक हुई है।