आईपीएल की तर्ज पर पहली बार बिहार में बीसीएल का आयोजन
आईपीएल की तर्ज पर पहली बार बिहार में बीसीएल का आयोजन हुआ पटना के ऊर्जा मैदान में हुआ जिसका उदघाटन राज्यपाल फागु चौहान और पूर्व क्रिकटर कपिल देव ने किया आईपीएल में चौके छक्के देखकर आप आनंदित होते होंगे आपके आनंद में और भी इजाफा होने वाला है क्योंकि पहली बार बिहार में आईपीएल की दर्ज पर बीसीएल हो रहा है खिलाड़ी से लेकर क्रिकटर तक उत्साहित है मैच के लिए पिच से लेकर ग्राउंड तक को सजाया गया है आयोजको ने इसके लिए दिन रात मेहनत की है और इसी का नतीजा है कि यहाँ क्रिकटरों का मेला लगा है बिहार क्रिकेट और बिहारियों के लिए ये बड़ा मौका है यही कारण है इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए दिग्गज जुटे है आयोजन को 28 देशों में दिखाया जाएगा और कई चैनल में ये टूर्नामेंट प्रकासित भी हो रहे है टीम इस प्रकार है अंगिका अवेंजर्स वेंकटेश प्रसाद इसके हेड है भागलपुर बल्स आरपी सिंह है.
दरभंगा डायमंड्स सनथ जयसूर्या है गया ग्लैडिटर्स दिलशान है पटना पैलट टीम के डैनी मैंरीसन है आयोजन बड़ा है सभी टीम के खिलाड़ी पसीना बहा रहे है ये टूर्नामेंट 20 से 26 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट के विजेता को 15 लाख उपबेजता को 10 लाख सेमी फाइनल में पहुँचने वाले को दो लाख दिए जाएंगे बिहारी क्रिकेट के प्रसंसक क्रिकेट का मजा ले सकेंगे और उदघाटन के साथ ही पहला मैच पटना और दरभंगा के बीच है.