अवैध तमंचे के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत शनिवार को आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए | पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर है | ऐसे में सकुशल पंचायत चुनावों को संपन्न कराने के लिए आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रित करना जरूरी हो गया है |
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नियमित चेकिंग के दौरान थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा रात्रि में सेवा धाम चौराहे से अजय पुत्र बनवारी लाल निवासी गाजियाबाद को एक अदद चाकू और चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया बताया जाता है कि यह मोटरसाइकिल पूर्व में दिल्ली से चोरी हुई थी | गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा किया गया | वहीं दूसरी तरफ टीला मोड़ पुलिस द्वारा भी चोरी की एक केटीएम मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त आशीष ज्वाहर पुत्र पुष्पेंद्र निवासी साहिबाबाद को सिकंदरपुर कट से गिरफ्तार किया गया | प्रभारी निरीक्षक सिहानी गेट कृष्ण गोपाल शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान संजय गीता चौक पटेल नगर से दो अभियुक्त रोहित गौतम और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्त सिहानी गेट गाजियाबाद के निवासी हैं | पुलिस द्वारा बताया गया कि नियमित चेकिंग के दौरान इन दोनों अभियुक्तों के द्वारा पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया गया | शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर इनको गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और ईटीजोलम की 400 नशीली गोलियां बरामद की गई | इसका नेतृत्व उपनिरीक्षक इज़हार अली खान द्वारा किया गया |
अपराधियों की धरपकड़ और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों के अंतर्गत थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग के दौरान लकी पुत्र दिनेश थाना मोदीनगर गाजियाबाद को इंडियन गैस गोदाम के पास एक अदद तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया | वहीं दूसरी तरफ थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा भी ऑपरेशन निहत्था के अंतर्गत एक शातिर अपराधी को चोरी की एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार किया गया अभियुक्त नवल पुत्र मदन निवासी गाजियाबाद का बताया जा रहा है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी गाजियाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आपराधिक मामले दर्ज हैं |
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संदीप कुमार सिंह की टीम द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान नवयुग मार्केट के समीप अभियुक्त जगदीश पुत्र उदय पाल निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया गया | जिसके कब्जे से एक अशोक लीलैंड बरामद हुई बरामद किया गया वाहन कुछ दिनों पूर्व ही नवयुग मार्केट से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत है |