पीएसएल 2021 जून में फिर से होगा शुरू
खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बीच में ही रोका गया पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजदूा सत्र जून में फिर से शुरू होगा। इससे पहले 23 मई को एक सप्ताह का क्वारंटीन शुरू होगा, जिसके बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मैच खेले जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट के लिए दो विकल्प तैयार किए हैं। पहले विकल्प की बात करें तो इसमें छह जून से मुकाबले शुरू होंगे और हर दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे और 20 जून को फाइनल खेला जाएगा, जबकि दूसरे विकल्प के हिसाब से दो जून से मुकाबले शुरू होंगे और हर दिन एक मैच आयोजित होगा और 20 जून को फाइनल होगा। फ्रेंचाइजियां भी इसी विकल्प को प्राथमिकता दे रही हैं।
पहले विकल्प के हिसाब से 10 दिनों में 16 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद दो दिनों में फाइनल सहित तीन प्लेऑफ मुकाबले होंगे। दूसरे विकल्प में 13 दिनों में 16 मैच खेले जाएंगे, हालांकि अभी समय और क्वारंटीन के दिनों को लेकर विचार-विमर्श जारी है। पीएसएल प्रबंधन जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगा।
पीसीबी और विभिन्न फ्रेंचाइजियों के बीच बीते दिनों हुई वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया था और सभी पक्षों ने ढाई महीने के भीतर कराची में टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने को लेकर खुशी जताई थी।