व्हाट्सएप की नयी निजता नीति लागू करने से रोकने का अनुरोध
केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप की नयी निजता नीति लागू करने से रोकने का आग्रह किया।
केन्द्र सरकार ने उच्च न्यायालय में इस संबंध में एक जन हित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह अनुरोध किया।
केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने न्यायालय से कहा कि व्हाट्सएप की नयी निजता नीति भारतीय कानूनों के विपरीत है। नयी निजता नीति से व्हाट्सएप उपयोगकर्ता काे या तो इसे स्वीकार करना होगा या उसे व्हाट्सएप से हटना होगा।
यह याचिका नोएडा निवासी डॉ सीमा सिंह और दिल्ली निवासी मेघन सिंह और विक्रम सिंह ने दायर की थी। याचिका में विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट के उपयोगकर्ताओं की निजता और डाटा की सुरक्षा करने की भी मांग की गयी है।