कुशीनगर में चार दिवसीय पारस्परिक मेला 22 मार्च से
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चार दिवसीय पारम्परिक मेला एवं महोत्सव को आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में कृषि उत्पादन में स्थाई एवं नियमित वृद्धि,कृषकों की आय में वृद्वि, कृषकों के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर उन्नयन तथा शासन द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी एवं कृषकों को उसके लाभ के विषय में जानकारी दी जायेगी।
उप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि 22 से 25 मार्च आयोजित मेला बुद्वा पार्क रविन्द्र नगर पडरौना, कुशीनगर आयोजित किया जा रहा है। इस मेंले में केला कृषकों को केले की खेती के विषय में विशेष जानकारी केला विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कुशीनगर के समस्त किसान बन्धुओं से अपेक्षा की है कि 22 से 25 मार्च को पूर्वाह्न 11.00 बजे,स्थान बुद्वा पार्क रविन्द्र नगर पडरौना, कुशीनगर चार दिवसीय पारम्परिक मेला/ महोत्सव में भाग ले कर, कृषि की आधुनिकतम् तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, लाभ उठाये।
सं त्यागी
वार्ता