उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि अमेठी को 800 करोड़ रुपयों से सजाया गया है
उत्तर प्रदेश सरकार कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने के बाद आज सरकार के ही मंत्री एवं अमेठी जनपद के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा अपने एकदिवसीय अमेठी दौरे पर जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे । जहां पर उनके साथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाने और बताने के लिए अमेठी विधानसभा से बीजेपी विधायक रानी गरिमा सिंह और तिलोई विधानसभा से विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह तथा डीएम अरुण कुमार और एसपी दिनेश सिंह के साथ जिले की मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री महोदय का गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात मंत्री महोदय ने विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में रिबन काटकर औपचारिक शुरुआत किया । इस कार्यक्रम में जहां दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया। वहीं पर मंत्री महोदय ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में कराए गए कार्यों पर प्रकाशित की गई विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया । उन्होंने बताया कि इन 4 वर्षों में 1 वर्ष कोरोना काल का निकल जाने के बाद भी इन 4 वर्षों में जो उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है । मुझे लगता है कि चार-पांच दशक में इतना अच्छा उत्तर प्रदेश का विकास कभी नहीं हुआ है । जिसको देश प्रदेश सभी देख रहे हैं करोना काल में उत्तर प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने के लिए आदरणीय योगी जी के द्वारा जिस तरह से काम किया गया वह अपने आप में एक बहुत बड़ा उदाहरण पूरे विश्व के लिए बन गया है । इसलिए सरकार की जो नीतियां और कल्याणकारी योजनाएं थी उसको हमने जमीन पर उतारने का कार्य किया है । ऐसे में यदि हम अमेठी की बात करते हैं तो आप सभी को पता है की अमेठी को दुनिया क्या समझती थी । परंतु 4 वर्षों की अमेठी तथा पिछले 60 वर्षों की अमेठी में अंतर आप स्वयं देख लीजिए । अमेठी के अंदर 800 करोड़ रुपए की योजनाएं धरातल पर उतर गई है । इससे स्पष्ट होता है कि पिछले 60 वर्षों में किसी ने अमेठी के विकास की परिकल्पना भी नहीं की थी। आज जो कल्पना नहीं की गई थी उससे अधिक इन 4 वर्षों में विकास हुआ है । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर चुटकी लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि वह यहां पर आती नहीं है । वह ट्वीट से सवाल करती हैं और अगर ट्वीट से आपको जवाब देना है तो मैं कहना चाहता हूं कि यह वही अमेठी है जिसको आप छोड़कर वायनाड चली गई थीं । आपने इसको विरासत समझा था यहां की जनता की चिंता नहीं किया। यहां के जनता की चिंता आज भारतीय जनता पार्टी कि सरकार कर रही है हम लोगों ने अमेठी को 800 करोड़ रुपए से सजाया है और आगे भी सजाएंगे।