अवैध खनन की उच्च अधिकारियों की समिति से जाँच कराई जायेगी-भाया
राजस्थान के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र बामनवास क्षेत्र अवैध खनन संचालन की प्राप्त शिकायतों की जाँच के लिए उच्च अधिकारियों की समिति बनाकर पुनः जाँच करवाई जायेगी। भाया ने आज विधानसभा में शून्यकाल में विधायक श्रीमती इन्द्रा की ओर से विधानसभा क्षेत्र बामनवास में अवैध खनन के संचालन में की जाने वाली ब्लास्टिंग से आस-पास के गाँवो के मकानों की दीवारों पर दरारें आने एवं ओवर लोडिंग भारी वाहनों से सड़के क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न स्थिति के सम्बन्ध में रखे गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की मूल शिकायत उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में प्राप्त हुई थी। उसके बाद शिकायत खान विभाग कार्यालय को प्राप्त हुई। शिकायत प्राप्त होने के बाद खान विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की है।