सिग्निफाई ने 3डी प्रिंटेड ल्यूमिनरीज लॉन्च की
लाइटिंग के क्षेत्र की कंपनी सिग्निफाई ने आज देश की पहली विशिष्ट रूप से निर्मित 3डी प्रिंटेड लाइट ल्यूमिनरीज लॉन्च कर दी। कंपनी ने बताया कि यह निर्माण का अत्यंतलचीला और बेहद स्थिर रूप है। इसमें 100 फीसदी रिसाइकिल करने योग्य पॉलिकार्बोनेटेड मटीरियल का प्रयोग किया जाता है, जिससे कंपनी अलग-अलग तरह की आकर्षक डिजाइन के ल्यूमिनरीज बनाने में सक्षम बनती है। इन ल्यूमिनरीज को ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार बनाया जाता है।
सिग्निफाई ने बताया कि इसे 100 फीसदी रि-साइकिल पदार्थ का प्रयोग कर बनाया जाता है, जिससे यह सर्कुलर इकोनॉमी का समर्थन करती है। इस तरह की प्रिंटेड ल्यूमिनरीज का निर्माण करने के लिए कंपनी ने वडोदरा में 3डी प्रिंटिंग प्लांट और नोएडा में डिजाइन लैब स्थापित की है।