वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर होंगे अनेकानेक कार्यक्रम

शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी गोविंद राजू एनएस आईएएस निदेशक उद्योग उ0प्र0 ने 17 मार्च को जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी डा0 विभा चहल सहित अन्य अधिकारियों के साथ आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया। तदोपरान्त 18 मार्च को कलक्ट्रेट सभागार में सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु नामित किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। नोडल अधिकारी ने कहा कि 19 मार्च को सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई जनपद स्तरीय “विकास पुस्तिका“ का विमोचन जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र सभागार में किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदेर्शनी का आयोजन किया जाएगा, तो वहीं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियांे तथा पैंशन लाभार्थियों, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण वितरण, टूल किट वितरण, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, उपकरण आदि का वितरण किया जाएगा।

नोडल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 20 मार्च को सभी विभानसभाओं में जनसभाओं का आयोजन, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन संबंधी योजनाओं के कायों का शिलान्यास, लोकार्पण तथा विधानसभा क्षेत्र मेें कराए गए, प्रस्तावित कार्याें का लोकार्पण, शिलान्याास मा0 सांसद, मा0 विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मंे किया जाएगा। दिनांक 21 मार्च को “ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन किसान कल्याण“ के रूप में प्रत्येक विकासखण्ड में किसानांे के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु कार्यक्रम होंगे, वहीं नगरीय क्षेत्रों में “मिशन व्यापारी कल्याण“ के रूप में प्रत्येक नगर पंचायत, पालिका में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च को “मिशन शक्ति“, 23 मार्च को “मिशन रोजगार“, 24 मार्च को “मिशन श्रमिक कल्याण“ के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में विकासखण्ड के सभी गौआश्रय स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 विभा चहल, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एएसडीएम राजीव पाण्डेय, सीवीओ एसपी सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, एसीएमओ डा0 राम सिंह, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button