बैंकों का निजीकरण कर लोगों का पैसा डुबाने पर आमादा है सरकार:प्रदीप जैन

 उत्तर प्रदेश के झांसी में बैंकों के निजीकरण के विरोध में आयोजित हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। यहां खंडेराव स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने निजीकरण के विरोध में आयोजित हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य कहा कि वर्तमान सरकार पूरा देश बेचने का मन बना चुकी है। बैंकों को कांग्रेस ने राष्ट्रीयकृत करके उसका मूल स्वरूप प्रदान किया था लेकिन एक बार फिर से यह सरकार बैंकों का निजीकरण करके बरबाद करके जनता का पैसा का डुबोने का पूरा मंसूबा बना चुकी है। गरीब जनता का पैसा लूट लिए जाने की योजना किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएगी।
कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ में कहा कि दो बैंकों के निजीकरण की सरकार की घोषणा के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा 2 दिन के बैंकों की हड़ताल का हम समर्थन करते हैं सरकार की गलत नीति के कारण आज बैंक कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हैं। बैंक की हड़ताल से लगभग 16500 करोड़ की धनराशि के चेक क्लियर नहीं हो सके। बैंक शाखा बंद होने के कारण प्रदेश भर में कई हजार करोड़ों का लेनदेन प्रभावित रहा और लगभग 14000 बैंक शाखाओं के 2,00,000 कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
एटीएम में कैश खत्म होने के कारण आम आदमी को मुश्किल का सामना उठाना पड़ रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद चारों एयरपोर्ट की शेष हिस्सेदारी भी केंद्र बेचने की तैयारी में है। सरकार हर हाल में पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है।
पूर्व मंडल प्रवक्ता एडवोकेट राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बैंकों के निजी करण से देश की अर्थव्यवस्था समाप्त होगी जनता की जो धनराशि बैंकों में जमा है उस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।अफलाल हुसैन ने कहा कि दो दिन में हजारों करोड़ों की हानि हुई है जिसका असर आम जनता पर पड़ेगा।
इस अवसर पर श्रीराम बिलगैया मनीराम कुशवाहा शंभू सेन पूरन मिश्रा, मुन्नी अहिरबार, आरिफ सलीम, इंजीनियर विनोद वर्मा, मीना आर्य अनिल रिछारिया , मनीष रायकवार मनसूर अली , अमीर चंद आर्या ,शाहिदा बेगम, नजीर अली आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button