उप्र एक दिन में तीन लाख से अधिक टीकाकरण करने वाला प्रथम राज्य:प्रसाद

उत्तर प्रदेश एक दिन में तीन लाख से अधिक कोराेना टीकाकरण करने वाला राज्य है और 30 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी गई है।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज शाम यहां लोक भवन में संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सप्ताह के छह दिन सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं वो स्वयं अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेन्टर पर जायें वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आपका पंजीकरण करके आपका टीकाकरण कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 3,11,351 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य है, जो दो बार एक दिन में 3 लाख से अधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 30 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार एवं शनिवार को बच्चों का टीकाकरण करते हैं, कोविड का नहीं अन्य बीमारियों जैसे टी बी रोग, डायरिया, निमोनिया आदि का।

उन्होंने बताया कि युवाओं से विशेष अपील है अपने बुजुर्गों को प्रेरित करके सेन्टर पर ले जायें और उनका कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे उन्हें कोराना संक्रमित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button