मोबाइल फोन के स्थान पर साबुन पैक कर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले की इंदिरापुरम थाने की पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में फ्लिपकार्ट के माध्यम से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है | क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि अभीरा मोबाइल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड वसुंधरा द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी | जिसमें कंपनी ने यह आरोप लगाया था कि फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एजेंटों द्वारा मोबाइल की पैकिंग काटकर उसमें से मोबाइल चोरी करके तथा उसके स्थान पर उतने ही वजन का साबुन रखकर पुनः पैकिंग कर ग्राहकों को डिलीवरी किया जाता था | चोरी किए गए मोबाइलों का फर्जी बिल बनाकर इन अभियुक्तों द्वारा अन्य ग्राहकों को बेच दिया जाता था | इसी शिकायत की छानबीन के क्रम में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था और अंततः पुलिस इस गिरोह तक पहुंचने में सफल हुई | पुलिस द्वारा गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 11 मोबाइल, फर्जी बिल बुक व अन्य कुछ कागजात बरामद किए गए |

पिछले कुछ वर्षों से लगातार यह व्यवसाय पूरे भारत में पनप रहा है | जिससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होने लगे है | इन्हीं जैसे अपराधियों के कारण लगातार ई कंपनियों की साख पर बट्टा लग रहा है | पूरे एनसीआर क्षेत्र में धोखाधड़ी का यह व्यवसाय अपने पैर पसार चुका है | आवश्यकता है कि पुलिस और विभिन्न सूचना एजेंसियों के तालमेल के माध्यम से धोखाधड़ी के इस व्यवसाय पर करारी चोट की जाए जिससे लोगों में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के प्रति विश्वास बना रहे |

पिछले कुछ वर्षों से लगातार यह व्यवसाय पूरे भारत में पनप रहा है | जिससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होने लगे है | इन्हीं जैसे अपराधियों के कारण लगातार ई कंपनियों की साख पर बट्टा लग रहा है | पूरे एनसीआर क्षेत्र में धोखाधड़ी का यह व्यवसाय अपने पैर पसार चुका है | आवश्यकता है कि पुलिस और विभिन्न सूचना एजेंसियों के तालमेल के माध्यम से धोखाधड़ी के इस व्यवसाय पर करारी चोट की जाए जिससे लोगों में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के प्रति विश्वास बना रहे |

Related Articles

Back to top button