दिल्ली सरकार के अधिकारों में कटौती बर्दाश्त नहीं: सभाजीत सिंह
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार जिसको जनता ने तीसरी बार चुना उस सरकार को एलजी के माध्यम से चलाना चाहती है केंद्र सरकार इसीलिए केजरीवाल सरकार के अधिकार को छीनने का घिनौना काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह बात कही। सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारों में और कटौती करने की कोशिश के खिलाफ आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिला इकाइयों कल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपेगी।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में शानदार काम किया। केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की समूचे देश में ही नहीं पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। इस वजह से आम आदमी पार्टी की बढ़ रही लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है। दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की विजय, सूरत नगर निगम में बढ़ी पार्टी की लोकप्रियता से घबराई केंद्र की भाजपा सरकार अब एक विधेयक के माध्यम से दिल्ली सरकार के अधिकारों को कम करना चाह रही है। दिल्ली सरकार के अधिकारों में कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों में योगी सरकार जान-बूझकर देर कर रही है। भाजपा सरकार ने बेतरतीब ढंग से आरक्षण लागू कर दिया। यह योगी आदित्यनाथ सरकार की अफसरशाही की लापरवाही है।
कल हर जिला इकाई डीएम को सौंपेगी ज्ञापन
सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर बुधवार को आम आदमी पार्टी की हर जिला इकाई राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगी। इसमें दिल्ली की लोकप्रिय केजरीवाल सरकार के अधिकारों में कटौती के लिए भाजपा की केंद्र सरकार के प्रयासों की तीव्र भर्त्सना की जाएगी। साथ ही यह मांग भी होगी कि केंद्र सरकार के इस गंदे फैसले को रद कर दिया जाए।