इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जनपद एटा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन आपको जानकारी के लिए बता दें ज्ञापन में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के समक्ष वसीम रिजवी नाम के सिरफिरे द्वारा दायर की गई कुरान मजीद की 26 आयतों को कुरान पाक से निकाल लेने जाने के लिए प्रस्तुत की गई रिट याचिका की ओर दिलाना चाहते हैं जिस खबर से भारतवर्ष के मुस्लिम समुदाय के लोगों जो अल्लाह पर वह अल्लाह के नवी पर और नवी के माध्यम से भेजे गए अल्लाह के आदेश कुरान मजीद पर पूरा भरोसा वही ईमान रखते हैं कुरान मजीद जिसे हम पिछले 1400 वर्ष से अधिक समय से मानते चले आ रहे हैं और जो इंसान की जिंदगी जीने का मुकम्मल तरीका भी है कुरान की किसी भी सूरत आयत व हरूफ़ यहां तक की जैर व जवर कि तब्दीली ना काबिले बर्दाश्त है ताकि उसको मायने ना बदले जाएं माननीय उच्चतम न्यायालय में उक्त पी०आई०एल के द्वारा अज्ञात राजनैतिक कारणों की साजिश के तहत हिंदुस्तान में अमन व चयन को बांटने की कोशिश की जा रही है
ये भी पढ़ें-भाजपा के पूर्व अध्यक्ष केएल अरोड़ा के मकान में हुई लाखों रुपयों की चोरी
जो भारत के लगभग 40 करोड अमन पसंद मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेंगे साथ ही आप से अनुरोध है कि मा०उच्चतम न्यायालय को निर्देश देकर इस राष्ट्र विरोधी पी०आई०एल को निरस्त करने के साथ उसे दाखिल करने वाले पक्षकार व अधिवक्ता के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई की जाए ताकि देश के शांति प्रिय लोग बटने वा टूटने से बचें और देश की एकता बनी रहे। इस मौके पर मोहम्मद इरफान एडवोकेट, सद्दीक अहमद, असरार अहमद,नईम अहमद एडवोकेट, ज़ाकिर अली एडवोकेट, चोब सिंह एडवोकेट, मुख्त्यार अहमद,अकील अहमद, समसुद्दीन फिरोज,शमशाद, मुन्ना ठेकेदार, राजू ठेकेदार, वकील अहमद,मुकीम अहमद,हाफिज शमीम,जब्बार अहमद,निजाम,इरफान अहमद (गुड्डू भाई),हाफिज नईम अहमद,मुन्ना मोहनपुर, मुजीब अहमद,अनस अहमद,पप्पू (cbz),आरिफ,बबलू,राशिद अली,व अन्य काफी मुसलमान मौजूद रहे।