CM योगी ने TMC और ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा, कही ये बात
पुरुलिया. पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि 2 मई को ममता सरकार की विदाई हो जाएगी और इसके बाद उनकी पार्टी TMC के गुंडों को चुन-चुनकर सज़ा दिलाएगी. योगी बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल में अब टीएमसी के सिर्फ 45 दिन रह गए हैं.
योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब ममता बनर्जी और राहुल गांधी दोनों मंदिर जा रहे हैं ये उनकी उपलब्धि है. उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं. साल 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है. एक बार राहुल भी मंदिर में गए थे. वहां उनके बैठने के तरीके पर पुजारी ने टोका था. वे ऐसे बैठ रहे थे, जैसे नमाज पढ़ने के लिए बैठते हैं. ये नया भारत है.’
ये भी पढ़ें-अयोध्या ट्रैफिक पुलिस और युवक के बीच हाथापाई, फिर जो हुआ
योगी ने रैली में कहा कि टीएमसी को गंडों को सज़ा दी जाएगी., ‘अब टीएमसी की गुंडागर्दी और ज्यादा नहीं चलेगी, सिर्फ 45 दिन रह गए हैं. ये अराजकता बहुत दिनों तक नहीं चलेगी. यहां आया था तब यहां के सीएम ने उस पर पाबंदी लगा दी थी. तब 35 किमी. रोड के रास्ते से आया था. जब बंगाल में चुनाव का शुभारंभ करना था तो मैंने कहा कि इसकी शुरुआत पुरूलिया से ही करूंगा.’
योगी ने भी कहा कि राज्य में अब जल्द बदलाव होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है. बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया. बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी. तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. 2 मई के बाद TMC सरकार की विदाई तय है.’