भूमाफिया ने दी धमकी, पत्रकार ने लगाई मदद की गुहार……..
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के एंटी भूमाफिया अभियान को जनपद के भूमाफिया खुले तौर पर चुनौती देते दिखाई दे रहें हैं। ताजा मामला जनपद महोबा से निकल कर सामने आ रहा है जहां डीएनएन टीवी चैनल के पत्रकार द्वारा भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग से बौखलाए भूमाफिया ने पत्रकार को फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दे दी है। पीड़ित पत्रकार ने आला हुक्मरानों को पत्र लिखकर अपनी जान माल की सुरक्षा मांगने के साथ ही भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- चाल, चरित्र और चेहरा आया सामने
शहर के मिल्कीपुरा मोहाल में रहने वाले डीएनएन टीवी चैनल के पत्रकार अफसार अहमद ने जनपद में काबिज आला अफसरानों से भूूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। आपको बतादें की अभी हाल ही में अफसार अहमद ने एंटी भूमाफिया अभियान की पोल खोलते हुए एक बड़े भूमाफिया की शिकायत जिलाधिकारी महोबा से की थी। पत्रकार द्वारा की गई शिकायत से बौखलाए भूमाफिया ने अफसार अहमद को खुलेरूप से धमकी देते हुए फर्जी मामले में फसाने की चेतावनी दी है। भूमाफिया के बुलंद हौसले देखते हुए पत्रकार अफसार अहमद ने भूमाफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की प्रशासन से अपील की है।