त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षित संम्पन्न करने के लिए पुलिस ने शुरू किया ये अभियान
बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर में शातिर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई शुरू कर दी गई है. शातिर अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाई और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है.
इसके लिए पुलिस मुनादी भी करवा रही है. भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी के साथ मिलकर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग भी कर रही है और ग्रामीणों को अराजक तत्वों की सूचना देने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़े – शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु पुलिस महकमें ने लिया ये फैसला
65 शस्त्र लाइसेंसो को निलंबित कर दिया है और 60 प्रतिशत लाइसेंसो को जमा करा दिया गया है. पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनाए गये मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आनेवाली समस्याओं से निपटने की रणनीति भी बनाई जा रही है.