विकलांगता पेंशन की राशि मे फर्जीवाड़ा, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही सुशाशन की ढोल पीट रहे हो परन्तु बिहार सरकार के कर्मचारियों की कर्मात के कारण जनता ठगा महसूस कर रहे है , बिहार सरकार के कर्मचारी अच्छे लोगो को विकलांग और विकलांग को अच्छे भले लोग बनाने में माहिर है , बिहार सरकार के कर्मचारियों का ऐसा ही फर्जीवाड़ा देखने को मिला है पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा थाना क्षेत्र स्थित गोबिंदपुर इलाके के वार्ड- 6 में , जहाँ विकलांगता पेंशन की राशि मे फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। गोविंदपुर निवासी मनोज कुमार की कान से दिव्यांग बेटी नेहा कुमारी की पेंशन राशि पिछले चार वर्षी से फर्जीबाड़ा कर दूसरे के खाते में दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-जौनपुर मेंं अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बनाये गए 88 धार्मिक स्थल चिन्हित

जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता नेहा कुमारी ने जिलाधिकारी पटना और सिटी अनुमंडलाधिकारी से की है। साथ ही आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है दिव्यांगता नेहा की पेंशन राशि 2016 तक उसके खाते में मिला लेकिन 2017 से किसी प्रखंड के कर्मचारी के फर्जीबाड़ा के कारण दिव्यांग के खाते में आने वाली पेंसन की राशि किसी दूसरे के खाते में जा रही है। नेहा के पिता मनोज ने बताया कि बैंक में पता करने पर जानकारी मिली कि नाम , आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर मेरी बेटी का है सिर्फ एकाउंट नम्बर और पिता का नाम चेंज है , मनोज ने कहा कि पैसा उठाने वाले फतुहां के सम्मसपुर का रहने वाला है और वह पहले प्रखण्ड का विकाश मित्र था , बही इस मामले पर पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी तत्काल जांच करने का आदेश जारी किया है और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाने की बात बताई है।

Related Articles

Back to top button