निजीकरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बन्द

रायपुर , निजीकरण के विरोध में बैंकों की राष्ट्रीय यूनियनों द्वारा आहूत दो दिवसीय बैंक हड़ताल का छत्तीसगढ़ में व्यापक असर हैं। राजधानी रायपुर में सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में हड़ताल के कारण ताले बन्द है,और बैंक कर्मचारी मुख्य शाखाओं के सामने एकत्रित होकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।

बैंक कर्मचारियों द्वारा सभाएं भी की जा रही है,जिसमें बैंकों के निजीकरण से लोगो को होने वाले नुकसान के बारे में आगाह करते हुए आम लोगो से भी समर्थन की अपील की जा रही है।

ये भी पढ़े – हथियारबंद बदमाशो ने बाइक, नगदी व मोबाइल लूटे


राजधानी के अलावा राज्यभर से हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं के ताले नही खुलने की सूचना है। राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में 25 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारी कार्यरत है। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल कल भी जारी रहेंगी। लगातार चार दिन बैंक बन्द होने से व्यवसाय पर काफी असर पड़ा हैं।

Related Articles

Back to top button