लोकसभा में पांच विधेयक पेश
दिल्ली ,लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (संशोधन) विधेयक 2021 सहित पांच विधेयक पेश किये गये।
प्रश्नकाल के बाद अध्यक्ष ओम बिरला की अनुमति से गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया। श्री प्रह्लाद जोशी ने खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) (संशोधन) विधेयक 2021 सदन के पटल पर रखा।
ये भी पढ़े – जीएसटी मद की राशि पंजाब को शीघ्र जारी करने की मांग
रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने राष्ट्रीय औषधि शास्त्र शिक्षा एवं अनुसंधान (संशोधन) विधेयक 2021 तथा श्रीमती स्मृति ईरानी बाल न्याय (बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा) संशोधन विधेयक 2021 पेश किया। पोत परिवहन मंत्री मनसुख मांडविया ने नौवहन में समुद्री सहायता विधेयक 2021 सदन के पटल पर प्रस्तुत किया।
कांग्रेस की ओर से शशि थरूर ने खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) (संशोधन) विधेयक 2021 तथा बाल न्याय (बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा) संशोधन विधेयक 2021 को तकनीकी आधार पर विरोध किया जिसे सरकार ने खारिज कर दिया।