हमास राजनीति ब्यूरो में पहली बार निर्वाचित हुयी महिला

गाजा, हमास राजनीतिक ब्यूरो में पहली बार एक महिला निर्वाचित हुयी है।

यह जानकारी संगठन ने रविवार को दी। संगठन द्वारा जारी बयान के अनुसार संगठन के सर्वोच्च निर्णायक इकाई में पहली बार एक महिला के चयन के साथ ही गाजा में हमास की चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो गयी।

ये भी पढ़े – बहरीन में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों की चर्चा

द टाइम्स ऑफ इजरायल ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमास राजनीति ब्यूरो में निर्वाचित होने वाली महिला का नाम जमीला अल-शांति, जो हमास के नेता अब्द अल-अजीज अल-रांतिसी की विधवा है, जिसे दूसरे इंतिफादा के दौरान इज़राइल ने मार दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि हमास फिलिस्तीन के सुन्नी आतंकवादियों का संगठन है, जिसका गजा पट्टी पर नियंत्रण है और इजरायल के साथ इसका टकराव है।

Related Articles

Back to top button