अलीगढ़ जनपद के समुचित विकास के लिए जिला योजना समिति की बैठक हुई

अलीगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मैं जनपद के समुचित विकास कार्यों को मूर्त रूप देने जिला योजना समिति बैठक हुई, जनपद के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने को सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश गन्ना विकास,चीनी मिल एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में वर्ष 2021-22 की जिला योजना संरचना को मूर्त रूप देने के लिए जिला योजना समिति की बैठक के आयोजन के उपरांत  राणा ने कहा अलीगढ़ जनपद के समुचित विकास के लिए जिला योजना समिति की बैठक हुई है, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश ही नहीं अलीगढ़ के समुचित विकास का पूरा ध्यान रखा है चाहे डिफेंस कॉरिडोर हो, जेवर एयरपोर्ट हो स्वास्थ्य, शिक्षा ,छात्रवृत्ति ,किसान सम्मान निधि ,सड़क कनेक्टिविटी हो, अलीगढ़ महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाला विकास कार्य हो ,सभी विकास कार्यों को धरातल पर मूर्त रूप दिया गया है और आगामी समय में भी मूर्त रूप देकर कार्य कराया जाएगा। आज विकास के क्षेत्र में अलीगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा है ,आज कार योजना समिति की बैठक में भी जनपद के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने को सुनिश्चित कर सरकार के दृढ़ संकल्प को मजबूत किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button