उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस पर जताई आपत्ति

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन की कार्यसूची में यह मुद्दा सूचीबद्ध नहीं है। जब  यादव ने राय के पिता के नाम का उल्लेख किया तब उप मुख्यमंत्री ने पुन: आपत्ति जताते हुए सभाध्यक्ष से इस पर नियमन देने का आग्रह किया और कहा कि इससे गलत परिपाटी शुरू होगी। उन्हाेंने कहा कि आसन श्री यादव को सदन में किसी अन्य व्यक्ति का नाम लेने से मना करे।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि आसन एक बार फिर किसी और से निर्देशित हो रहा है इसलिए उन्हें मंत्री के खिलाफ सबूत सदन में पेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता और उप मुख्यमंत्री के बीच नोंक-झोंक शुरू हो गई। इस बीच विपक्षी दल के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए।
सभाध्यक्ष ने सदन को व्यवस्थित करने के लिए विपक्षी सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर बैठने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। भारी शोर-शराबे के बीच सभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी दल के सदस्य सभाध्यक्ष के कक्ष के बाहर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद उन्होंने राजभवन मार्च किया और वहां धरने पर बैठ गए।

Related Articles

Back to top button