शनि मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

 मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित देश का एक मात्र त्रेतायुगीन शनि मंदिर पर आज शनिचरी अमावस्या को करीबन 4 लाख श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर शनिदेव के दर्शन किये और सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति के लिए शनि भगवान से प्रार्थना की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा की गई माकूल व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में पुलिस व राजस्व विभाग तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करते रहे। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्थायें की गई थी। जिसमें दो पालियों में 750 पुलिस कर्मचारी एवं अन्य 550 कर्मचारियों को तैनात किया गया था, वहीं कलेक्टर के निर्देशन में अपर कलेक्टर, राजस्व अधिकारियों सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारियों ने श्री शनि मेला मंदिर परिसर में जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन किया।
विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। मेले को 4 सेक्टरों में विभाजित किया गया था, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। संपूर्ण मेला अवधि में कलेक्टर बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा मेले में पल-पल की जानकारी लेते रहे। समाज सेवी शशी गोयल सहित जिला अधिकारी मेला अवधि के दौरान स्थल पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखे दिखे।
मेले में प्रशासन द्वारा महिला एवं पुरूष स्नानागार की उचित व्यवस्था की गई थी जिससे महिला एवं पुरूषों के द्वारा अलग अलग स्थानों पर स्नान किया जा रहा था। नाई जोन प्रशासन ने नाई जोन की उचित व्यवस्था की थी जिसमें करीब 300 नाईयों को नाईजॉन में बिठाया गया। प्रशासन द्वारा इस मेले में अलग-अलग स्थानों पर फायर विग्रेड की व्यवस्था की गई। इससे अग्नि दुर्घटनाओं को आसानी से रोका जा सके।
शनि मेंला में सिरसा सहित अन्य स्थानों के भण्डारें लगाये गये, जहां मेले में श्रृद्धालुओं ने दर्शन कर भण्डारों में प्रसादी ग्रहण की। कलेक्टर के निर्देश में श्री शनि मेला में महिला- पुरूषों के दर्शन करने की उचित व्यवस्था की गई थी, जिसमें पंजाव के सिरसा जिले के रमेश चन्द्र गर्ग का कहना है कि प्रशासन ने चार चौबंद व्यवस्थाएं की है, हमें किसी प्रकार श्री शनि भगवान के दर्शन करने में कोई कठिनाई नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button