स्व. चैधरी बलराम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने आज जसराना तहसील के गांव नसूपुर संजती में स्व. चैधरी बलराम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि लोगों के पास पैसा तो है लेकिन कोई पहचान नही है. लेकिन स्व. बलराम सिंह यादव के बेटों ने जोे मूर्ति लगाकर काम किया है ,वह सराहनीय काम है.जीना उसी का सार्थक होता है जिसके जाने के बाद लोग उसे याद करें.
कार्यक्रम के दौरान उन्होने भाजपा का नाम लिए बिना ही हमला बोला. कहा कि जिन लोगों के हाथों में आज सत्ता की चाबी है वह देश को निजी हाथों में बेच रहे हैं. रेलवे, बीएसएनएल, हवाई अडडे यहां तक कि बैंकों को भी निजी हाथों में देने की तैयारी है. लोगों का खुद का पैसा है लेकिन बैंक से निकाल नही सकते. तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं .पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस स्टेडियम का नाम सरदार बल्लभाई पटेल स्पोर्ट स्टेडियम था आज उसका नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर दिया.
देश के हवाई अडडे और विदेशों में 300 लोन है उन्हे बेचा जा रहा हैं. पहले बैंकों को एक दूसरे में मर्ज कर रहे थे लेकिन अब समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि अब बैंके बेची जा रही है. देश का गरीब ऐसे लोगों का नाम याद नही रखेगा.

Related Articles

Back to top button