एज्युकेशन फाउंडेशन ने घोषित की 30 लाख की छात्रवृत्ति बीकानेर
राजस्थान में विभिन्न कंपनियों में नौकरी करने वाले युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सूर्यदत्ता एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से 30 लाख रुपयों की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
फाउंड़ेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ संजय चोरडिया ने यहां बताया कि फाउंड़ेशन द्वारा इस योजना के तहत गत 10 वर्षों में 1200 से अधिक नौकरीपेशा छात्रों ने करीब ढाई से तीन करोड़ रुपयों की छात्रवृत्ति का लाभ लिया है। दो सौ से अधिक कंपनियों में अपनी संस्था में अच्छे कर्मचारियों की इस छात्रवृत्ति के लिए सिफारिश की। इस छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवार का स्नातक और 22 से 55 उम्र की आयु का होना जरुरी है।
डॉ. चोरडिया ने विभिन्न कंपनियां अपने ईमानदार और जरुरतमंद कर्मचारियों की हमारी ओर सिफारिश करती हैं। डॉ चोरडिया ने कहा कि सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स एक क्वालिटी और अनुसंधानात्मक शिक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान के साथ जाना जाता है, यही नहीं, विशेषज्ञ प्रबंधन वाले संस्थान के तौर पर इसकी पहचान है।
उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।