स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही
भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के परिसर में बने ट्रामा सेंटर में टीकाकरण बूथ के बाहर बड़े पैमाने पर टीकाकरण के प्रयोग में लाए गए इंजेक्शन, रैपर, अन्य तरह की सामग्री ट्रामा सेंटर कें बाहर फेंकी गई है।
जो कई तरह के संक्रमण बीमारियों को दावत दे रही है जबकि इस तरह के चीजों को डिस्पोज करने के लिए अलग तरीका है लेकिन उसके बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है ट्रामा सेंटर के बाहर टीकाकरण में प्रयोग किए गए सामग्री को बाहर फेंका गया है। जिस जगह सामग्री फेंकी गई है वहां पर लोगों का आना जाना भी है जबकि नियम के मुताबिक इस तरह की प्रयोग की गई सामग्री को ऐसे खुले में नहीं फेंका जा सकता है लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किस तरह से लापरवाही बरती ज रही है इसका अंदाजा आप फेंकी गई इन सामग्रियों को देखकर लगा सकते है।
इस पुरें मामलें में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह से पुछा गया तो उनका कहना है कि आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है हम संबंधित अधिकारियों को फोन करकें उसें जलाने के लिए बोल दी हूँ और उन्हें वार्निंग भी दी हूँ आगें से ऐसी गलतीयां हुई तो शक्त से शक्त कार्यवाही की जाएगी।