कुशीनगर में मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जोड़ने घर-घर पहुंचेंगे डाकसेवक

कुशीनगर,  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण से पूर्व आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का मिलान न होने पंजीकरण में दिक्कत हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग डाक विभाग की मदद लेगा। इसके तहत डाक सेवक घर-घर जाकर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराएंगे। एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का टीकाकरण चल रहा है। इसके लिए पंजीकरण टीकाकरण केंद्रों के अलावा कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु ऐप पर किया जा रहा है। अधिकतर लोगों के पंजीकरण में आधार और मोबाइल नंबर मिस मैच होने के कारण पंजीकरण में समस्या आ रही है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेेशक अपर्णा उपाध्याय ने जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें-शिवराज ने भोपाल के स्मार्ट उद्यान में पौधा लगाया

पत्र में कहा गया है कि बहुत से आधार अभी मोबाइल नंबर से नहीं जुड़े हैं। इस कारण कोविन ऐप पर पंजीकरण में कठिनाई आ रही है। आधार नंबर के साथ मोबाइल लिंकिंग की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए भारतीय डाक भुगतान बैंक को अनुमति दी है। पत्र में बताया गया है कि भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाकर आधार से मोबाइल नंबर लिंक करेंगे। इसके लिए डाक विभाग के मुख्य अधिकारी को राज्य एवं जिला प्रशासन से समंवय स्थापित करने को कहा है। इसमें आधार लिंकिंग के लिए अभियान चलाकर विशेष शिविर भी लगाने को कहा गया है। वहीं प्रधान डाकघर पडरौना के पोस्टमास्टर उमापति तिवारी ने कहा कि अभी इस संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। यदि इस बारे में कोई निर्देश मिलता है तो उसका पालन किया जाएगा। सं विनोद

Related Articles

Back to top button