जलते चूल्हे में गिरने से झुलसा मासूम, ऐसे हुआ हादसा

कहते हैं कि होने होने के लिए बनी है और वह जरूर होती है। ऐसा ही एक मामला जनपद शामली से सामने आया है जहां पर खाना बना रही माँ ने अनहोनी होने के डर से अपने बेटे को चूल्हे के पास खाट बिछाकर उस पर बैठा दिया लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था खाना बना रही मां के पास बैठा उसका 11 महीने का बच्चा अचानक चूल्हे पर जा गिरा और वह बुरी तरीके से झुलस गया। आनन-फानन में उसकी मां उसे शामली के जिला चिकित्सालय में लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने उसे ज्यादा झुलसा होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें-जगदलपुर में बाघ की खाल बरामद, पांच गिरफ्तार

आपको बता दे की मामला जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है जहाँ की निवासी गुलनवाज का 11 माह का पुत्र समद घर में चारपाई बैठकर खेल रहा था और पास ही चूल्हे पर समद की मां खाना बना रही थी। बच्चे की मां कुछ समान लेने घर के भीतर गई और बच्चा जलते चूल्हे में गिर गया जिसके कारण मासूम समद का आधिकांश चेहरा झुलस गया। समद के चिल्लाने पर उसकी मां चूल्हे की तरफ दौड़ी और उसे चूल्हे से उठाया। आग में झुलसे बच्चे को लेकर उसके परिजन आनन – फानन में शामली के जिला चिकित्सालय पहुंचे जहा पर डॉक्टरों ने बच्चे को ज्यादा झुलसा होने के कारण उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button