ग्वालियर में विष्णुदत्त ने कोरोना वैक्सीन लगाने प्रेरित किया

ग्वालियर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज यहां ’कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं, आओ वैक्सीन लगवाएं’ कार्यक्रम के तहत हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।


शर्मा ने ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में हेल्प डेस्क पर बैठकर आमजन को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया और टीके के लिए लोगों के पंजीयन भी किये। इस अवसर पर प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी उपस्थित थे। शर्मा ने कहा कि भाजपा ’सेवा ही संगठन’ के मूलमंत्र के साथ कार्य करती है।

इस दिशा में पार्टी प्रदेशभर में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर रही है। यह अभियान 10 मार्च से प्रारंभ हुआ है। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये हेल्प डेस्क लगाकर और घर-घर पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं।

ये भी पढ़े – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज करेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा


उन्होंने कहा कि देश में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना मुक्त हो इसके लिये आमजन भी बिना किसी आशंका के कोरोना की वैक्सीन लगवायें।


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद  संध्या राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button