शराब बरामदगी मामले में रामसूरत राय को बचा रही नीतीश सरकार : तेजस्वी

पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज फिर आरोप लगाया कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के मुजफ्फरपुर के बोचहा हाई स्कूल परिसर से शराब बरामदगी मामले में राज्य सरकार उन्हें बचा रही है।

यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में स्कूल के बिजली बिल से लेकर अन्य प्रमाण पत्र दिखाते हुए कहा कि मंत्री  राय गलत बयानबाजी कर रहे हैं। स्कूल मंत्री के पिता के नाम पर है और उन्हीं के द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी के मामले में जिस अमरेंद्र प्रताप को स्कूल का संचालक बताकर गिरफ्तार किया गया है दरअसल वह स्कूल के हेड मास्टर थे।

ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की ‘चेहरे’ इतने अप्रैल को होगी रिलीज

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि गिरफ्तार हेड मास्टर का मंत्री के परिवार के साथ किसी तरह का कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ और न ही वह स्कूल के मालिक ही हैं।  राय ने यह बयान दिया है कि स्कूल की जमीन उनके भाई के नाम पर है और स्कूल का संचालक कोई और है। इसे पूरी तरह से गलत करार देते हुए उन्होंने स्कूल का बिजली बिल दिखाया जो उनके पिता अर्जुन राय के अर्जुन मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर के नाम से है।

Related Articles

Back to top button