24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं सभी तैयारी पूरी, जनपद में ही परीक्षाए

सहारनपुर हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा में सीटिंग प्लान छह फीट की दूरी को ध्यान में रख किया जाएगा। शासन ने पिछले साल की अपेक्षा इसे दो गुना कर दिया है। जिलेभर में 98 परीक्षा केंद्रों पर 73,946 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।

सत्र 2020-21 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि पिछले साल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस साल छात्र संख्या में 3245 का इजाफा हुआ हैं। इस बार कोविड-19 के कारण दो गज की दूरी का पालन करने की बात का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ने की बात कहीं जा रही हैं,यहीं कारण है कि जहां पर परीक्षार्थियों के बीच की दूरी तीन फीट का अंतर रहेगा वहां पर अब इस बार छह फीट का अंतर रखा जाएगा। इसे लेकर शासन द्वारा निर्देश भी जारी कर दिए गए है, ताकि कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा सकें।

ये भी पढ़ें-गुरु और शिष्या का पवित्र रिश्ता तार-तार, शिक्षक पर गंभीर आरोप

-जिले में परीक्षार्थियों की स्थिति

कुल परीक्षार्थी———73946 (बालिका 32833), (बालक 41113)

हाईस्कूल————-38812 (संस्थागत 38094), (व्यक्तिगत 718)

इंटरमीडिएट———–35234 (संस्थागत 32561), (व्यक्तिगत 2573)

वही जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 जनपद में 98 केंद्र बनाए गए हैं पहले जो नियम था परीक्षार्थियों को बिठाने का पहले 18 वर्ग फ़ीट प्रति छात्र था कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसे बढ़ाकर 25 वर्ग फिट प्रति छात्र कर दिया गया है इसके दृष्टिगत बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण में इसलिए पहले 90 सेंटर थे आर्ट सेंटर इस वर्ष बढ़ाए गए हैं परीक्षा के समय सैनिटाइजर मैप सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और covid-19 का देखते हुए जनपद में परीक्षा कराई जाएंगी*

Related Articles

Back to top button