मोदी ही बंगाल में वास्तविक बदलाव लाएंगे- स्मृति ईरानी

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा“ ममता दीदी , जो आपको पसंद हो, आप वो करें लेकिन राज्य में असली परिवर्तन तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही लाएंगे। ईरानी ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के आज नामांकन दाखिल करने के बाद उनके पक्ष में की गई रैलियों में कहा“ मैं आज दीदी को बताना चाहती हूं … आपने खेला किया, मोदी जी असली बदलाव लाएंगे।”
उन्होंने तृणमूल के चुनावी नारे“ बंगाल अपनी बेटी को चाहता है” पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा “ दीदी किस बेटी को वोट दिए जाने की जरूरत है ?, किसने 80 वर्ष की महिला पर अत्याचार किया ?किसने भाजपा नेताओ की हत्या की? किसने सरस्वती पूजा को अनुमति और दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित नहीं होने दिया? किसने नंदीग्राम आकर चंड़ीपाठ किया और कहा खेला होबे?”
उन्होंने कहा कि देश के लोगों को आयुष्मान योजना से काफी लाभ पहुंचा है लेकिन तृणमूल अध्यक्ष ने राज्य के लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा है। सुश्री ममता बनर्जी के अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लडने के फैसले पर तंज कसते हुए श्रीमती ईरानी ने कहा“ मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि खेला करने के बाद क्या आपने भवानीपुर छोड़ा या आप नंदीग्राम में खेला करना चाहती हैं।”
गौरतलब है कि  अधिकारी ने हल्दिया में नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है और उनके साथ उस समय श्रीमती ईरानी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे।

Related Articles

Back to top button