राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ

आज महंत रामाश्रय दास पी.जी.का.भुड़कुड़ा, गाजीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ . राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यप्रकाश सर के अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि डा धर्मेन्द्र कुमार मौर्या, सहायक प्रोफेसर, समाज शास्त्र विभाग, पी.जी.कालेज, भुड़कुड़ा, गाजीपुर ने स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं को संम्बन्धित करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों में ही नीहित है, साह ही साथ बासुरी बादन के साथ रेल के जनरल बोगी में यात्रा की दशा को एक हास्य कविता के माध्यम से कहा। इस समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा सत्यप्रकाश सर ने सात दिन के हुए कार्यक्रम को आनुशासन और नैतिकता के साथ जोड़ते हुए बताया कि अनुशासन स्वयं पर आत्मनिहीत होता है। डा. सत्यप्रकाश सर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज अवरोहण करके इस सात दिवसीय शिविर का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। और इस सप्तदिवसीय कार्यक्रम का डा. संजय कुमार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस के संयोजकत्व में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा धनन्जय कुमार सिंह, डा. अश्विनी सिंह, इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button