कासगंज के बाबा ईट उद्योग से मुक्त कराए गए 79 बंधुआ मजदूर

अलीगढ़ बुधवार को कासगंज के बाबा ईट उद्योग से मुक्त कराए गए 79 बंधुआ मजदूरों अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर श्रम विभाग द्वारा की गई खानपान की व्यवस्था, अलीगढ़ श्रम विभाग के अधिकारी सभी बंधुआ मजदूरों को ट्रेन व रोडवेज बस के माध्यम से उनके गंतव्य गया, बिहार भेजने के प्रयास में जुटे। बुधवार को जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के बाबा ईट उद्योग भट्टे पर जनपद गया बिहार के मजदूरों के बंधक होने की जानकारी पर कासगंज के सी ओ ,एस डी एम और श्रम विभाग के अधिकारियों ने भट्टे पर पहुंचकर 79 मजदूरों को मुक्त कराकर ₹21000 भट्टा स्वामी से किराए के लिए दिलवाए। वहां से सभी मजदूर विभिन्न साधनों से अलीगढ़ पहुंचे और गया जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच ,ट्रेन में आरक्षण नहीं हो पाने के चलते मजदूरों की ट्रेन द्वारा गया जाने की व्यवस्था भंग हो गई और मजदूरों ने रात्रि रेलवे स्टेशन के सामान्य प्रतीक्षालय में गुजारी। मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उन्हें कासगंज के बाबा ईट उद्योग पर लाया गया और मजदूरी भी पूरी नहीं दी गई ।वह खाने पीने के साथ अपने बच्चों के जीवन यापन करने को भी मोहताज हो गए ।शिकायत होने पर अधिकारियों की टीम ने उन्हें भट्टे से बंधन मुक्त कराया।

 

 

Related Articles

Back to top button