अमेरिका में प्रतिनिधि सभा ने दी 1.9 ट्रिलियन के कोविड राहत पैकेज को मंजूरी

वाशिंगटन ,  अमेरिका में कांग्रेस (संसद) की प्रतिनिधि सभा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव से निपटने के लिए राष्ट्रपति जो बिडेन के 1.9 ट्रिलियन के राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान कर दी।

प्रतिनिधि सभी ने बुधवार को राहत विधेयक को मंजूरी प्रदान की। प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक 211 के मुकाबले 220 मतों से पारित हुआ। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार किसी भी रिपब्लिकन ने विधेयक के पक्ष में मतदान नहीं किया।

ये भी पढ़े – ब्राजील में 24 घंटे के दौरान कोरोना से रिकॉर्ड 2,286 लोगों की मौत

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया कि यह विधेयक सीनेट से पहले ही पास हो चुका है। अब इसे राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह शुक्रवार को कानून का रूप ले लेगा। इस छठे कोविड-19 राहत विधेयक को श्री बिडेन की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button