चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पहली सूची करेगी जारी
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी 2 दिन के अंदर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. अपने गृह जनपद अयोध्या पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला पंचायत सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने बताया कि हजारों आवेदन आए हैं जिसकी स्क्रीनिंग की जा रही है. साफ छवि के उम्मीदवारों को आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतारेग. पहली सूची एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी.
सभाजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी गांव घरों में जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के विकास माडल को बताने का काम करेंगे. पार्टी शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी को लेकर उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को बताने का काम करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी देने के लिए जिला स्तर पर चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का काम अंतिम चरण में है. आम आदमी पार्टी जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करेगी.