पोकरण फील्ड़ फायरिंग रेंज में हुई घटना की जानकारी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पंकज घूमर पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में गत दिनों हुई फायरिंग की दो घटना के बारे में मौजूद जवान, अधिकारियों से जानकारी हासिल की।श्री घूमर सोमवार देर शाम जैसलमेर की पोकरण फील्ड़ फायरिंग रेन्ज में पहुंचे तथा बीएसएफ की फायरिंग प्रेक्टिस के दौरान 105 एम.एम की इंडियन फील्ड गन में प्री मजल ब्लास्ट के हादसे की जानकारी ली। इस अवसर पर पोकरण रेन्ज में इन दिनों चल रही फायरिंग के लिये देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई बी.एस.एफ की पांचों आर्टिलरी बटालियन के जवानों एवं अधिकारियों के एक सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में बी.एस.एफ के जवानों की काई गलती नहीं है। किसी प्रकार के ट्रेनिंग पार्ट में कोई चूक नहीं है। सम्मेलन में उन्हें जानकारी दी कि 105 एम.एम. की गन फायरिंग के दौरान जिस एमयुनिशन से यह दोनों हादसे हुए हैं जब तक इस एमयुनिशन की तकनीकी रूप से जांच रिपोर्ट नहीं आएगी तथा एमयुनिशन को टैक्नीकल विशेषज्ञों द्वारा पूरी तरह सुरक्षित करार नहीं दिया जाएगा।तब तक इस एमयुनिशन का इस्तेमाल फिल्हाल रोक दिया गया हैं।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में पोकरणा फायरिंग रेन्ज में बी.एस.एफ आर्टिलरी यूनिटों के बटालियनों के फायर पावर प्रेक्टिस के दौरान 105 एम.एम इंडियन फील्ड गन के प्री मजल ब्लास्ट के दो हादसे घटित हुए थे। पहला हादसा चार मार्च को घटित हुआ जिसमें बी.एस.एफ का एक गनर, कांस्टेबल सतीष कुमार निवासी आगरा शहीद हो गया था तथा चार अन्य जवान घायल हो गए थे। दूसरी घटना आठ मार्च देर शाम को हुई जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका उपचार जोधपुर में चल रहा है।