स्कूल में तबीयत बिगड़ने से छात्र की मौत, हत्या का मामला दर्ज

श्रीगंगानगर, राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में रतनासर में एक निजी स्कूल में 10 वर्षीय बालक की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मृत्यु हो गई। छात्र के परिवारजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।


पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक बालक हर्षांत राजपूत (10) निवासी खुडेरा बिदावतान के शव का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के ताऊ ईश्वरसिंह राजपूत द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रतनासर में श्याम बाल निकेतन स्कूल के संस्थापक संचालक रामनाथ गोदारा एवं दो-तीन अन्य व्यक्तियों पर धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े – इटावा में सपा के पूर्व सभासद के भाई की गोली मार कर ह्त्या


ईश्वरसिंह ने बताया है कि उसका भतीजा श्याम बाल निकेतन स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ता था। वह कल मंगलवार को रोजाना की तरह स्कूल गया था। दोपहर बाद सूचना मिली की हर्षांत को स्कूल वाले बेहोशी की हालत में रतनासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए हैं।

वे लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो चिकित्सा कर्मियों ने चेकअप करने के पश्चात हर्षांत को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। रतनगढ़ सरकारी अस्पताल में लाए जाने पर डॉक्टरों ने चेक किया तो मृत्यु हो चुकी थी। ईश्वरसिंह ने आरोप लगाया है कि उसके भतीजे की स्कूल में हत्या की गई है।

Related Articles

Back to top button