हैरिस और सोलबर्ग ने आर्कटिक और अन्य मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा की
वॉशिंगटन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नार्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग के साथ आर्कटिक क्षेत्र में सहयोग, कोरोना वायरस सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की।
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, “उपराष्ट्रपति हैरिस और प्रधानमंत्री सोलबर्ग ने कोविड -19, जलवायु परिवर्तन और आर्कटिक पर सहयोग की आवश्यकता को लेकर चर्चा की।”
ये भी पढ़े- गूगल ने ‘सैटेलाइट मैन ऑफ इंडिया’ के जन्मदिन पर बनाया डूडल
बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों के समर्थन के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने महिलाओं और लड़कियों की भलाई सहित वैश्विक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर भी सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।