मोहन डेलकर के आत्महत्या की जांच एसआईटी करेगी
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर की मुंबई के एक होटल में हुयी मौत की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जाएगी। देशमुख ने कहा कि डेलकर के आत्महत्या पर्ची में उल्लेख है कि वह दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के दबाव में थे और उन्हें धमकी मिल रही थी कि उनका सामाजिक जीवन समाप्त कर दिया जायेगा। श्री देशमुख ने कहा कि डेल्कर की पत्नी और बेटे ने भी उन्हें ऐसी ही चिंता व्यक्त करते हुए पत्र लिखा है।
दादरा-नागर हवेली सीट से संसद सदस्य मोहन डेलकर को 22 फरवरी को मुंबई के एक सी फेसिंग होटल में मृत पाया गया था। गुजराती भाषा में लिखी हुयी उनकी आत्महत्या पर्ची भी मिली थी।