29 महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया

देश में डायरेक्ट सैलिंग उद्योग के शीर्ष संगठन इंडियन डायरेक्ट सैलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) ने डायरेक्ट सैलिंग कारोबार में अहम भूमिका और उपलब्धियों के लिये विभिन्न क्षेत्रों की 29 महिलाओं को सम्मानित किया है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार देर रात यहां एक पंचसितारा होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में इन महिलाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव मधु के. गर्ग और दिल्ली की विधायक आतिशी समेत डायरेक्ट सैलिंग उद्योग और आईडीएसए के अनेक शीर्ष अधिकारी तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। इन सभी ने अपने-अपने सम्बोधन में देश के डायरेक्ट सैलिंग कारोबार और समाज में महिलाओं के अहम योगदान तथा आर्थिक रूप से स्वालम्बी होने के लिये इनकी सराहना की।
उल्लेखनीय है कि देश के डायरेक्ट सैलिंग कारोबार के साथ वर्तमान में 50 प्रतिशत से भी अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं और वे अपनी मेहनत, सोशल मीडिया समेत नवीनतम संचार माध्यमों का बेहतर इस्तेमाल और अनेक चुनौतियों को पार कर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं।
आईडीएसए के कोषाध्यक्ष विवेक कटोच ने समारोह में अपने सम्बोधन में कहा ‘महिलाएं अनंत समय से सामाजिक ताने बाने का एक अहम हिस्सा रहीं हैं। वे न केवल एक परिवार का मजबूत स्तम्भ हैं बल्कि अपनी विभिन्न भूमिकाएं बखूबी और निस्वार्थ रूप से निभा रही हैं। इसके अलावा डायरैक्टर सैलिंग ने महिलाओं को इन भूमिकाओं के अलावा अपनी कारोबारी क्षमताओं को सामने लाने के लिये मंच और अपने सपनों को साकार करने का मौका प्रदान किया है जिसमें इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। ऐसी महिलाओं को इस भव्य मंच से सम्मानित करने का आईडीएसएस ने सराहनीय कार्य किया है“।
आईडीएसए के महाप्रबंधक चेतन भारद्वाज ने इस अवसर पर सम्मानित महिलाओं को बधाई देते हुये कहा“देश के पुरूष प्रधान समाज में महिलाशक्ति ने अपनी विभिन्न भूमिकाओं का कुशलतापूर्वक निर्वाह करते हुये अपनी अलग पहचान कायम की है। डायरैक्ट सैलिंग उद्योग में भी महिलाओं ने अपनी क्षमताओं का लाेहा मनवाया है और इसके लिये वह उन्हें सलाम करते हैं“।

 

Related Articles

Back to top button