रेलवे की जय हो! अब चलती ट्रेन में मिलेगी मसाज की सुविधा
भारतीय रेलवे में अब तक आपने सफर ही किया होगा लेकिन अब आप रेलवे में मालिश भी करा सकते हो | भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार चलती ट्रेन में मसाज/मालिश की सुविधा इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनो में उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों की सुविधा के साथ रेलवे को भी प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख रूपये की अतिरिक्त आय के साथ ही करीब 90 लाख रूपये की अतिरिक्त टिकट की भी बिक्री होगी | ट्रेन जिनमें यह सुविधा उपलब्ध है वह मालवा एक्सप्रेस, नयी दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस अन्य शामिल हैं। अभी तक विशेष पर्यटक ट्रेन, महाराजा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्पा, मसाज की सुविधाएं दी जाती हैं।
रेलवे के अनुसार, सिर एवं पैर की मालिश के लिए गोल्ड स्कीम में 100 रुपए, डायमंड स्कीम में 200 सौ रुपए एवं प्लेटिनम स्कीम में 300 सौ रुपए की दरें निर्धारित की गयी है। गोल्ड स्कीम में मालिश करने वाला 15 से 20 मिनट तक जैतून या कम चिपचिपे तेल से मालिश करेगा जबकि डायमंड एवं प्लेटिनम स्कीमों में तेल के साथ क्रीम एवं वाइप्स के साथ मालिश की जाएगी।