जयपुर मे महाशिवरात्रि पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के निर्देश
जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अन्तर सिंह नेहरा ने गुरूवार को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था, सुचारू यातायात व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारिरयों को प्रदान किये हैं।
नेहरा ने आज यहां बताया की जयपुर जिले में शिवरात्रि पर्व पर मोती डूंगरी स्थित मन्दिर, ताडकेश्वर मन्दिर चैड़ा रास्ता एवं अन्य शिलयों पर श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिये जिससे आमजन को इस पर्व पर किसी प्रकार की असुविधा ना हों तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनी रहें।
ये भी पढ़े – एक्सप्रेस वे बनने से आयेगी औद्योगिक क्रांति : योगी
नेहरा ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व-पश्चिम एवं यातायात) को जयपुर शहर के अन्य सभी शिवालयों पर कानून व्यवस्था शांन्ति व्यवस्था, बनाये रखने को कहा गया है। साथ ही निर्देश दिये गये है कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग नहीं हों तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहें। जयपुर नगर निगम के अधिकारियों को शिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जयपुर शहर के समस्त स्थानों पर साफ सफाई रोशनी पेयजल आदि की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये हैं।