आदर्श महिला बैरक व महिला चौकी का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अपने पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को लेकर नये नये शौध करते रहते है। जिले में एसएसपी के निर्देशन पर पहले पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की फ़िटनिस के लिए मॉडल फ़िटनिस सेंटर जिम बनाया गया था, उसके बाद पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में एक पुरुष बैरिक व आदर्श पुलिस कैफ़े बनाया गया, जिसमे कम दामों पर पुलिसकर्मियों को पोष्टिक खाना नाश्ता मिलता है और सोमवार को महिला दिवस के उपलक्ष में पुलिस लाइन में महिला आदर्श बैरक का उद्घाटन जिले की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने फीता काटकर किया। अबतक पुलिस लाइन में आरक्षियों के लिए एक आदर्श मॉडल बैरिक थी लेकिन अब महिला आरक्षी उनके लिए भी आदर्श मॉडल बैरक बन गया है।

ये भी पढ़ें-संसद-विधान मंडलों में महिलाओं को मिले पर्याप्त आरक्षण: नायडू

जिसमे पुलिसकर्मियों के लिए टीवी, अलमारी, साफ सुथरे बिस्तर और नाश्ता बनाने की सुविधा भी की गई है, जिले में बुढ़ाना, जानसठ, खतौली थानों में एक-एक रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है जिसका उद्घाटन जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने फीता काटकर किया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव जिले में अपना 2 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं इन्होंने अपराध पर कार्य करने के साथ-साथ जिले में पुलिस कर्मियों के लिए स्पेशल कैफे, जीम, बैरक व जिले के थानों में पुलिसकर्मियों के बर्थडे बनाने की एक मुहिम चलाई, मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव इन दिनों देश और प्रदेश में अपने इन सराहनीय कार्य को लेकर चर्चाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button