राज्य के 225 केन्द्रों पर महिलाओं को लगाया जा रहा कोरोना का टीका
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है ।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुजुर्ग महिलाओं व 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की वो महिलाएं जो गंभीर रोगों से पीड़ित हैं, उन्हें टीका लगाया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश के हर जिले में महिलाओं के कोरोना टीकाकरण के लिए तीन-तीन केंद्र बनाए गए हैं।
ये भी पढ़े – केजरीवाल ने माता-पिता के साथ लगवाया कोरोना का टीका
राज्य के 225 टीकाकरण केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं को ही वैक्सीन लगाई जा रही है । इन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए महिला स्टाफ ही तैनात किया गया है। प्रत्येक जिले में तीन-तीन टीकाकरण केंद्र इसके लिए बनाए गए हैं। महिलाओं को सम्मान देने के लिए यह अनूठी पहल की जा रही है।
उनका रजिस्ट्रेशन भी ऑन स्पाट किया जा रहा है ताकि किसी तरह की दिक्कत नहीं हो । पहले से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं की गई है । महिला दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने यह विशेष अभियान चलाया है ।