टी-20 जीत श्रृंखला में की 1-1 से बराबरी

पोर्ट ऑफ स्पेन 06 मार्च (वार्ता) ओपनर दनुष्का गुणातिलका (56) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी और बाएं हाथ के लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा (3/17) और लेफ्ट आर्म स्पिनर लक्षण संदकन (3/10) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ यहां दूसरा टी-20 मुकाबला 43 रन से जीत कर तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खो कर 160 रन बनाए, जबकि वेस्ट इंडीज की टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर गुणातिलका ने अपनी पारी में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली। एक अन्य ओपनर पथम निसांका ने भी चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 23 गेंदों पर 37 रन की आतिशी पारी खेली। दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की जो अंत में श्रीलंका की जीत की वजह बनी।

हसरंगा ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ लाजवाब प्रदर्शन किया। हसरंगा ने अंतिम ओवरों में टीम के लिए 11 गेंदों पर महत्वपूर्ण 19 रन जोड़े। वहीं गेंदबाजी के मोर्चे लेंडल सिमन्स और क्रिस गेल जैसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाजों और फेबियन एलन का विकेट चटकाया।

वेस्ट इंडीज की तरफ से गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। उन्होंने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सात गेंदाें पर ताबड़तोड़ 23 रन बनाए, जबकि ओपनर लेंडल सिमन्स ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 गेंदों पर 21 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button